.

शेयर बाजार की तेज शुरूआत, 36900 के ऊपर सेंसेक्स

सोमवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की शुरूआत तेजी के साथ हुई और शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 300 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 36,900 के ऊपर चला गया.

IANS
| Edited By :
13 Jul 2020, 11:02:47 AM (IST)

मुंबई:

मजबूत विदेशी संकेतों से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की शुरूआत तेजी के साथ हुई और शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 300 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 36,900 के ऊपर चला गया और निफ्टी (Nifty) भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 10,862 पर कारोबार कर रहा था. सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र 320.55 अंकों यानी 0.88 फीसदी की तेजी क साथ 36,914.88 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 94.10 अंकों यानी 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 10,862.15 पर बना हुआ था.

कोरोना के कहर के बीच आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने की उम्मीदों से शेयर बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है. प्रमुख कंपनियों द्वारा बीती तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए जाने पहले शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी का रुझान लौटी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 286.33 अंकों की बढ़त के साथ 36880.66 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 36,963.38 तक उछला.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 83.80 अंकों की बढ़त के साथ 10,851.85 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 10,874.75 तक उछला. अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से एशियाई बाजारों में सोमवार को सप्ताह की शुरूआत मजबूती के साथ हुई. बाजार के जानकार बताते हैं की चीन, जापान समेत एशिया के अन्य बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी है. इस सप्ताह कई प्रमुख कंपनियां कोरोना काल में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करेंगी.