.

196 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

share market closes at 196 points higher

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Nov 2016, 05:25:18 PM (IST)

नई दिल्ली:

6 दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार मंगलवार को 200 अंकों की बढ़त के साथ खुला। हालांकि बाजार का हाल पूरा दिन उतार-चढ़ाव वाला रहा। 30 शेयरों वाला बीएसई का प्रमुख इडेंक्स सेंसेक्स 196 अंक बढ़कर 25961 और 50 शेयरों वाले एनएनई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 73 अंक बढ़कर 8002 के स्तर पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिखी है।

डॉलर के मुकाबले आज रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ 68.13 के स्तर पर खुला था। वहीं सोमवार को रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 68.16 के स्तर पर सपाट बंद हुआ था।