.

GST परिषद की बैठक में होने वाले फैसले से पहले बाजार में लौटी खरीदारी, सेंसेक्स में 222 अंकों की उछाल

जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए जाने वाले कुछ अहम और सकारात्मक फैसले की उम्मीद में शेयर बाजार में खरीदारी हुई, जिसकी वजह से सेंसेक्स में 222.19 अंकों का उछाल आया जबकि निफ्टी 91 अंक मजबूत होकर 9,979.70 अंक पर बंद हुआ।

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Oct 2017, 04:56:17 PM (IST)

highlights

  • जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए जाने वाले कुछ अहम और सकारात्मक फैसले की उम्मीद में शेयर बाजार में खरीदारी हुई
  • सेंसेक्स में 222.19 अंकों का उछाल आया जबकि निफ्टी 91 अंक मजबूत होकर 9,979.70 अंक पर बंद हुआ

नई दिल्ली:

जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए जाने वाले कुछ अहम और सकारात्मक फैसले की उम्मीद में शेयर बाजार में खरीदारी हुई, जिसकी वजह से सेंसेक्स में 222.19 अंकों का उछाल आया जबकि निफ्टी 91 अंक मजबूत होकर 9,979.70 अंक पर बंद हुआ।

गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स में 79.68 अंक की गिरावट आई थी हालांकि शुक्रवार को खरीदारी की वजह से बाजार में तेजी रही।

22 सितंबर के बाद से यह सेंसेक्स में सबसे ऊंचा स्तर है। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,844.28 के ऊपरी और 31,632.81 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 148.34 अंकों की तेजी के साथ 15,840.15 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 180.05 अंकों की तेजी के साथ 16,629.23 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.45 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 9,908.15 पर खुला और 91.00 अंकों या 0.92 फीसदी की मजबूती के साथ 9,979.70 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,989.35 के ऊपरी और 9,906.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। इनमें मेटल (3.14 फीसदी), ऑयल एंड गैस (2.09 फीसदी) और एनर्जी (1.64 फीसदी) प्रमुख रहे।

माना जा रहा है जीएसटी काउंसिल में सरकार निर्यातकों और छोटे कारोबारियों को राहत दे सकती है। इसके साथ ही एशियाई बाजारों में आई मजबूती से भी भारतीय शेयर बाजारों में उछाल आया।

और पढ़ें: नोटबंदी के बाद पैसों की हेरफेर करने वाली 2 लाख कंपनियों पर मोदी सरकार की नजर