.

Opening Bell: तेजी के साथ खुला शेयर मार्केट, सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 11,700 के पार

Sensex Today: मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 96.19 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,056.96 के स्तर पर खुला.

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Jun 2019, 09:38:45 AM (IST)

highlights

  • BSE सेंसेक्स (Sensex) 96.19 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,056.96 के स्तर पर खुला
  • NSE का निफ्टी (Nifty) 4.9 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 11,677.05 के स्तर पर खुला
  • फिलहाल सेंसेक्स में 150 प्वाइंट से ज्यादा के उछाल के साथ 39,100 के ऊपर कारोबार

मुंबई:

Sensex Open Today 18 June: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 96.19 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,056.96 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 4.9 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 11,677.05 के स्तर पर खुला.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 18 June: डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे बढ़कर खुला, इंट्रा-डे में दिख सकती है मजबूती

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 150 प्वाइंट से ज्यादा का उछाल
शुरुआती कारोबार में (9:25 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में हरे निशान में कारोबार हो रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 150 प्वाइंट से ज्यादा के उछाल के साथ 39,100 के ऊपर कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में भी 11,700 के ऊपर कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा बयान, काबू में रखेंगे वित्तीय अस्थिरता

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में वेदांता, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, सिप्ला, टाटा मोटर्स, BPCL, JSW स्टील, बजाज ऑटो, मारुति सुजूकी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, NTPC, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, IOC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंडाल्को, HCL टेक और इंफोसिस में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में इंडियाबुल्स हाउसिंग, ग्रासिम, HUL, SBI, यस बैंक, भारती इंफ्राटेल, HDFC बैंक और ब्रिटानिया में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 18 June: राजधानी दिल्ली में किस भाव पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल, जानें यहां

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)