.

Market Live: शेयर मार्केट में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 265 प्वाइंट उछलकर खुला, निफ्टी 11,700 के पार

Market Live: शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 264.89 प्वाइंट की तेजी के साथ 39076.28 के स्तर पर खुला. निफ्टी (Nifty) 90.95 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,748 के स्तर पर खुला.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 May 2019, 09:44:34 AM (IST)

highlights

  • शुक्रवार को सेंसेक्स (Sensex) 264.89 प्वाइंट बढ़कर 39,076.28 के स्तर पर खुला
  • NSE का निफ्टी (Nifty) 90.95 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,748 के स्तर पर खुला
  • बैंक निफ्टी में करीब 350 प्वाइंट के उछाल के साथ 30,760 के स्तर पर कारोबार

मुंबई:

Share Market 24 May: NDA की सत्ता में वापसी से शेयर बाजार में खुशी का माहौल है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) मजबूती के साथ कारोबार करते हुए देखा गया. शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 264.89 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,076.28 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 90.95 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,748 के स्तर पर खुला.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: आम आदमी को झटका, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी

शुरुआती कारोबार सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूती
शुरुआती कारोबार में (9:20 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल के साथ कारोबार दर्ज किया गया. बैंक निफ्टी में करीब 350 प्वाइंट के उछाल के साथ 30,760 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया. फिलहाल सेंसेक्स में 39,100 के ऊपर कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: उद्योगपतियों ने नरेंद्र मोदी को दी जीत की बधाई, आर्थिक चुनौती को लेकर किया आगाह

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BPCL, IOC, यस बैंक, लार्सन, बजाज फाइनेंस, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, रिलायंस, SBI, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ITC, सिप्ला और डॉ रेड्डीज लैब्स में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 24 May: NDA की वापसी से रुपये में उछाल, 26 पैसे बढ़कर खुला भाव

दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में भारती इंफ्राटेल, बजाज ऑटो, ONGC, टाइटन कंपनी, HUL, एचसीएल टेक, जी इंटरटेनमेंट, हिंडाल्को और कोल इंडिया में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.