.

Sensex Open Today 8 March 2021: सेंसेक्स 249 प्वाइंट बढ़कर खुला, निफ्टी 15 हजार के ऊपर

Sensex Open Today 8 March 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 248.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,654.02 के स्तर पर खुला है.

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Mar 2021, 09:22:30 AM (IST)

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 248.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,654.02 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी (Nifty) 64.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,002.45 के भाव पर खुला 

मुंबई:

Sensex Open Today 8 March 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 248.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,654.02 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 64.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,002.45 के भाव पर खुला है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 440.76 प्वाइंट की गिरावट के साथ 50,405.32 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 142.65 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,938.10 के स्तर पर बंद हुआ था. 

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: डॉलर की मजबूती से सोने-चांदी में सुस्ती जारी रहने की आशंका

शुक्रवार को 328.72 प्वाइंट की गिरावट के साथ खुला था सेंसेक्स
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 328.72 प्वाइंट की गिरावट के साथ 50,517.36 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 102.8 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,977.95 के भाव पर खुला था. 

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी, गेल, कंटेनर कॉर्पोरेशन, एनएमडीसी, भेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारत फोर्ज, जिंदल स्टील, दीपक नाइट्रेट, हेवेल्स इंडिया, नाल्को, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, जेएसडब्ल्यू स्टील, नवीन फ्लूरीन, सिटी यूनियन बैंक, टोरेंट पावर, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एनटीपीसी, वेदांता, अडानी पोर्ट्स, रेमको सीमेंट्स, पावर फाइनेंस और अपोलो हॉस्पिटल में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर मुथूट फाइनेंस, बजाज ऑटो, इंटरग्लोब एविएशन, मैक्स फाइनेंशियल, विप्रो, अशोक लीलेंड, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ लाल पैथ लैब, बायोकॉन और डाबर इंडिया में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: हफ्ते के पहले दिन सोने-चांदी में भारी उठापटक की आशंका, जानिए ट्रेडिंग कॉल्स

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)