.

Sensex Open Today 7 May 2020: शेयर बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स करीब 250 प्वाइंट गिरा, निफ्टी 9,200 के नीचे

Sensex Open Today 7 May 2020: गुरुवार (7 मई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 8.06 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 31,677.69 के स्तर पर खुला है.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 May 2020, 09:32:57 AM (IST)

मुंबई:

Sensex Open Today 7 May 2020: गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में नरमी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. गुरुवार (7 मई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 8.06 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 31,677.69 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 36.85 प्वाइंट की नरमी के साथ 9,234.05 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 250 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी 9,200 के नीचे लुढ़क गया है.

यह भी पढ़ें: MCX पर सोने-चांदी में ट्रेडिंग से कमाना चाहते हैं मुनाफा, जानिए दिग्गज जानकारों का नजरिया 

बीते सत्र में 232 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 232.24 प्वाइंट की मजबूती के साथ 31,685.75 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 65.30 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,270.90 के भाव पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: Covid-19: कपड़ा उद्योग में कामकाज तो शुरू हो जाएगा लेकिन मजदूर कहां से मिलेंगे? पढ़ें पूरी खबर

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
गुरुवार (7 मई) को शुरुआती कारोबार में HUL, ONGC, BPCL, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, ब्रिटानिया, कोल इंडिया, नेस्ले, एनटीपीसी, नेस्ले, भारती एयरटेल, एसबीआई, लार्सन, आईसीआईसीआई बैंक, वेदांता, ग्रासिम, बजाज ऑटो, भारती इंफ्राटेल, रिलायंस, टाटा स्टील और टाइटन कंपनी में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, अडानी पोर्ट्स, मारूति सुजूकी, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, सिप्ला, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, गेल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)