.

Sensex Open Today 31 Dec 2020: कमजोरी के साथ खुला शेयर मार्केट, सेंसेक्स 47,700 के नीचे

Sensex Open Today 31 Dec 2020: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 6.89 प्वाइंट की बढ़त के साथ 47,753.11 के स्तर पर खुला है.

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Dec 2020, 09:30:30 AM (IST)

मुंबई:

Sensex Open Today 31 Dec 2020: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में नरमी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 6.89 प्वाइंट की बढ़त के साथ 47,753.11 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 11.95 प्वाइंट की नरमी के साथ 13,970 के भाव पर खुला है.  

यह भी पढ़ें: महंगी प्याज के लिए फिर रहें तैयार, सबसे बड़ी मंडी में 2 दिन में 28 फीसदी बढ़े दाम

बुधवार को 133.14 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 133.14 प्वाइंट की मजबूती के साथ 47,746.22 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 49.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,981.95 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को सेंसेक्स ने 47,807.85 और निफ्टी ने 13,997 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में अडानी इंटरप्राइजेज, बंधन बैंक, जीएमआर इंफ्रा, एसीसी, फेडरल बैंक, अंबुजा सीमेंट्स, कोलगेट, एनटीपीसी, नेस्ले, एमआरएफ, कोटक महिंद्रा, पेज इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, इंटरग्लोब एविएशन, कोल इंडिया, अमारा राजा बैट्री, माइंडट्री, एचपीसीएल, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक और महिंद्रा एड महिंद्रा में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने से महंगे हो सकते हैं सोना-चांदी, देखें ट्रेडिंग कॉल्स

वहीं दूसरी ओर भारत इलेक्ट्रिक, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मदरसनसुमी, वोडाफोन आइडिया, ओएनजीसी, पीएनबी, पीवीआर, अरोबिंदो फार्मा, पेट्रोनेट एलएनजी, एनएमडीसी और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)