.

Sensex Open Today 30 June 2021: शेयर बाजार में मजबूती, 101 प्वाइंट बढ़कर खुला सेंसेक्स

Sensex Open Today 30 June 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 101.43 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,651.09 के स्तर पर खुला है.

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Jun 2021, 09:23:15 AM (IST)

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 101.43 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,651.09 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी (Nifty) 28.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,776.90 के स्तर पर खुला

मुंबई:

Sensex Open Today 30 June 2021: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 101.43 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,651.09 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 28.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,776.90 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 200 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 60 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आज देखने को मिल सकती है उठापटक, जानिए जानकारों की राय

बीते सत्र में 185.93 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 185.93 प्वाइंट यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 52,549.66 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 66.25 प्वाइंट यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 15,748.45 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 7.06 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 52742.65 के स्तर पर खुला था. निफ्टी 6.40 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 15808.30 के स्तर पर खुला था. 
 
सोमवार को 189.45 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स 
सोमवार को सेंसेक्स 189.45 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,735.59 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 45.65 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,814.70 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 201.69 प्वाइंट की मजबूती के साथ 53,126.73 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,915.35 के स्तर पर खुला था.  

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)