.

Sensex Open Today 18 Sep 2020: सेंसेक्स 221 प्वाइंट बढ़कर खुला, निफ्टी में 68 प्वाइंट की तेजी

Sensex Open Today 18 Sep 2020: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 220.57 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,200.42 के स्तर पर खुला है.

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Sep 2020, 09:43:40 AM (IST)

मुंबई :

Sensex Open Today 18 Sep 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 220.57 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,200.42 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 68 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,584.10 के भाव पर खुला है.

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में चली गई नौकरी, कोई बात नहीं, मोदी सरकार की इस योजना में मिलेगी सैलरी

बीते सत्र में सेंसेक्स 323 प्वाइंट और निफ्टी 88.45 प्वाइंट गिरकर हुआ था बंद
गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 323 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,979.85 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 88.45 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,516.10 के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: बुढ़ापे का सहारा है सरकार की रिवर्स मॉर्गेज लोन स्कीम, जानिए इसके बारे में सबकुछ

किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
आज शुरुआती कारोबार में ल्युपिन, डॉ रेड्डीज लैब्स, सिप्ला, ग्लेनमार्क, सन फार्मा, वोल्टास, डिवीस लैब्स, टीवीएस मोटर, अशोक लीलेंड, केडिला हेल्थ, हीरो मोटोकॉर्प, अरोबिंदो फार्मा, मदरसनसुमी, अपोलो हास्पिटल, टाटा स्टील, पीरामल इंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, एनटीपीसी, बायोकॉन, डीएलएफ, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, भारत फोर्ज, माइंडट्री, अडानी इंटरप्राइजेज, एशियन पेंट्स, यूपीएल, एस्कॉर्ट्स, टीसीएस, टाटा मोटर्स, श्री सीमेंट्स, अमारा राजा बैट्री, आईओसी और अंबुजा सीमेंट्स में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी कटौती, यहां चेक करें अपने शहर के रेट 

वहीं दूसरी ओर जिंदल स्टील, वोडाफोन आइडिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग, मुथूट फाइनेंस, इंटरग्लोब एविएशन, हिंदुस्तान युनिलीवर, अपोलो टायर्स, बर्जर पेंट्स, टोरेंट पावर, एचसीएल टेक, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, नेस्ले, पीएनबी, नाल्को, भारती इंफ्राटेल, इंफो एज, बजाज ऑटो, बोस, भारती इंफ्राटेल, एमआरएफ में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बीते सत्र में लुढ़क गए थे सोना-चांदी, आज ट्रेडिंग के लिए क्या रणनीति बनाएं, जानें यहां 

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)