.

एशियाई बाज़ारों में सुस्ती के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.44 बजे 170.47 अंकों की मजबूती के साथ 27,406.13 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 56.95 अंकों की बढ़त के साथ 8,454.95 पर कारोबार करते देखे गए।

18 Jan 2017, 12:40:42 PM (IST)

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.44 बजे 170.47 अंकों की मजबूती के साथ 27,406.13 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 56.95 अंकों की बढ़त के साथ 8,454.95 पर कारोबार करते देखे गए।

मंगलवार को अमेरिकी और यूरोपीय बाजार गिरकर बंद हुए जिसका असर आज एशियाई बाजारों पर भी दिखाई दे रहा है। लेकिन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद शुरुआती कारोबार में भारतीय बाजारों में तेजी के साथ कारोबार होता दिख रहा है।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.1 अंकों की बढ़त के साथ 27261.76 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.85 अंकों की बढ़त के साथ 8,403.85 पर खुला।

बाजार में टाटा स्टील, एचडीएफसी, ओेनजीसी, अदानी पोर्ट, विप्रो, अंबुजा सीमेंट, एस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा 2.04-1.07 फीसदी तक की बढ़े हैं।

जबकि भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज लैब्ल, सनफार्मा, एनटीपीसी, कोल इंडिया, आइडिया सेलुलर और बीपीसीएल जैसे दिग्गज शेयरों में 0.9-0.08 फीसदी तक की कमजोरी आई है।