.

बाज़ार खुलते ही शेयर बाज़ार में 145 अंकों की गिरावट

दो दिनों की बढ़त के बाद सोमवार को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Dec 2016, 01:21:49 PM (IST)

मुंबई:

दो दिनों की बढ़त के बाद सोमवार को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे 145.82 अंकों की गिरावट के साथ 26,601.36 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 49.50 अंकों की कमजोरी के साथ 8,212.25 पर कारोबार करते देखे गए।

इस गिरावट के पीछे शुक्रवार को जारी किये गए आईआईपी डेटा को वजह बताया जा रहा है। जिसमें बताया गया है कि इंडस्ट्रियल आउटपुट में कमी आई है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 21.87 अंकों की गिरावट के साथ 26725.31 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.1 अंकों की कमजोरी के साथ 8,230.65 पर खुला।