.

सेंसेक्स में 4 दिनों की तेजी थमी, निफ्टी में भी रही गिरावट

शेयर बाजार में चार दिनों से चल रही तेजी आज थम गई।

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Aug 2018, 04:26:08 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

शेयर बाजार में चार दिनों से चल रही तेजी आज थम गई। हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स जहां 85 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी 26 अंक लुढ़क गया। बाजार में आज सुबह से ही कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते कमजोरी कायम रही। आज एनएसई पर सिर्फ मेटल और मीडिया इंडेक्स में ही बढ़त रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 85 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 38,252 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 11,557 के स्तर पर बंद हुआ है।

और भी : Post Office की 3 स्कीम पैसा कर देती हैं दोगुना और चार गुना, जानें तरीका 

चौतरफा गिरावट रही

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी गिरकर 16552.74 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.29 फीसदी की कमजोरी रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी टूटकर बंद हुआ।