.

Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 279 प्वाइंट बढ़कर 37,393 के स्तर पर बंद

Sensex Closing Bell: गुरुवार को निफ्टी 100.10 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,257.10 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं बैंक निफ्टी 238.85 प्वाइंट की तेजी के साथ 28,855.30 के स्तर पर बंद हुआ.

News Nation Bureau
| Edited By :
16 May 2019, 03:42:44 PM (IST)

highlights

  • सेंसेक्स 278.60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,393.48 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी 100.10 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,257.10 के स्तर पर बंद हुआ
  • बैंक निफ्टी 238.85 प्वाइंट की तेजी के साथ 28,855.30 के स्तर पर बंद हुआ

मुंबई:

Sensex Closing Bell: गुरुवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. गुरुवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 278.60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,393.48 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 100.10 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,257.10 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Investment Funda: बच्चों को देना चाहते हैं अच्छा एजुकेशन, ये है आसान प्लानिंग

बैंक निफ्टी में 239 प्वाइंट का उछाल
गुरुवार को कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 238.85 प्वाइंट की तेजी के साथ 28,855.30 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाला मिड कैप और स्मालकैप इंडेक्स आधा फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: इंडिगो (IndiGo) का 999 रुपये में हवाई यात्रा का ऑफर, बुकिंग का आज आखिरी दिन

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार को कारोबार के अंत में जी इंटरटेनमेंट, BPCL, IOC, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, अदानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, वेदांता, बजाज फिनसर्व, टाइटन कंपनी, हिंडाल्को, ONGC, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, भारती इंफ्राटेल, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, NTPC, आईसीआईसीआई बैंक, SBI, एचडीएफसी बैंक, HUL, बजाज ऑटो, लार्सन, ब्रिटानिया, विप्रो, रिलायंस और TCS मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: टाटा ग्रुप (TATA GROUP) का बड़ा फैसला, टाटा केमिकल्स के फूड बिजनेस का होगा ट्रांसफर, पढ़ें पूरी खबर

दूसरी ओर यस बैंक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, सिप्ला, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ITC, गेल, डॉ रेड्डीज लैब्स और मारुति सुजूकी गिरावट के साथ बंद हुए.