.

Share Market Live: सेंसेक्स 323.82 प्वाइंट गिरकर 38,730.86 के स्तर पर बंद, निफ्टी 11,650 के नीचे

NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 84.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,641.80 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाला मिडकैप इंडेक्स भी करीब आधा फीसदी नरमी के साथ बंद हुआ.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Apr 2019, 03:45:50 PM (IST)

नई दिल्ली:

गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 323.82 प्वाइंट की गिरावट के साथ करीब 38,730.86 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 84.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,641.80 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाला मिडकैप इंडेक्स भी करीब आधा फीसदी नरमी के साथ बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) कर सकती है टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी, इस साल फैसला संभव

गुरुवार को कारोबार के अंत में अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, BPCL, डॉ रेड्डीज लैब, UPL, भारती एयरटेल, विप्रो, TCS, बजाज फिनसर्व, ONGC और हीरो मोटोकॉर्प मजबूती के साथ बंद हुए. दूसरी ओर भारती इंफ्राटेल, टाटा स्टील, वेदांता, इंडियाबुल्स हाउसिंग, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, SBI, ICICI बैंक, HDFC, रिलायंस और इंफोसिस गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: Jet Airways कर्मचारियों को राहत, इस अमेरिकी कंपनी ने भी दिए नौकरी के ऑफर