.

तेजी कायम नहीं रख सके सेंसेक्‍स और निफ्टी, लाल निशान पर कर रहे कारोबार

बुधवार को शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। इस पर रुपए की कमजोरी का असर दिखाई दिया।

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Sep 2018, 10:40:24 AM (IST)

मुम्‍बई:

बुधवार को शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। इस पर रुपए की कमजोरी का असर दिखाई दिया। हालांकि स्‍टॉक मार्केट में शुरुआत हरे निशान से हुई, लेकिन यह तेजी ज्‍यादा देर नहीं चली और सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करने लगे। हैवीवेट शेयरों में एचयूएल, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी, टीसीएस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल में कमजोरी से सेंसेक्स करीब 50 अंक ज्यादा टूट गया। वहीं निफ्टी 11500 के नीचे फिसल गया है।

मिडकैप- स्मॉलकैप में गिरावट
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.72 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.82 फीसदी लुढ़का है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

और पढ़ें : 50 लाख रुपए तक का बीमा फ्री में पाने का मौका, म्‍युचुअल फंड कंपनियां लाईं ऑफर

अमेरिकी बाजार गिरकर बंद

कनाडा, चीन से ट्रेड टेंशन बढ़ने से अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली। मंगलवार के कारोबार डाओ जोंस 12 अंकों की गिरावट के साथ 25,952 के स्तर पर बंद हुआ नैस्डैक 18.3 अंक की कमजोरी के साथ 8,091 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.17 फीसदी गिरकर 2,897 के स्तर पर बंद हुआ।