.

Sensex Today: शेयर बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 200 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी 11,450 के नीचे

Sensex Today: सेंसेक्स 32.45 प्वाइंट गिरकर 38,244.18 के स्तर पर खुला. निफ्टी 19.20 प्वाइंट की नरमी के साथ 11651.50 के स्तर पर खुला.

News Nation Bureau
| Edited By :
08 May 2019, 09:34:12 AM (IST)

highlights

  • सेंसेक्स 32.45 प्वाइंट गिरकर 38,244.18 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 19.20 प्वाइंट की नरमी के साथ 11651.50 के स्तर पर खुला
  • स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में आधा फीसदी की कमजोरी

नई दिल्ली:

Sensex Today: शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 32.45 प्वाइंट गिरकर 38,244.18 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 19.20 प्वाइंट की नरमी के साथ 11651.50 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में आधा फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे कमजोर होकर खुला

मार्केट में कमजोरी जारी
शुरुआती कारोबार में फिलहाल सेंसेक्स में करीब 200 प्वाइंट की कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं निफ्टी अभी 11,450 के नीचे कारोबार कर रहा है. मेटल्स, एफएमसीजी, ऑटो, बैंक, एनर्जी, फार्मा और आईटी इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार होते हुए देखा गया.

यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस (Insurance) और निवेश में फर्क समझना बेहद जरूरी, जानें पूरा गणित

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार को शुरुआती कारोबार में कोल इंडिया, गेल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, HCL टेक, IOC, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और इंडसइंड बैंक में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी और कारोबार की शुरुआत में जी इंटरटेनमेंट, वेदांता, एचडीएफसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, हिंडाल्को, रिलायंस, एक्सिस बैंक, सिप्ला, ONGC, HUL, कोटक महिंद्रा, BPCL, भारती इंफ्राटेल, ब्रिटानिया, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, SBI, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाइटन कंपनी में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.