.

डॉलर के मुकाबले रुपए में आई मजबूती, 27 पैसे हुआ मजबूत

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी तथा घरेलू स्तर पर मुद्रास्फीति के बेहतर आंकड़ों से रुपया मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में मजबूत होकर बंद हुआ.

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Nov 2018, 04:29:45 PM (IST)

मुम्‍बई:

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी तथा घरेलू स्तर पर मुद्रास्फीति के बेहतर आंकड़ों से रुपया मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में मजबूत होकर बंद हुआ. आज रुपया डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत होकर 72.62 रुपए पर बंद हुआ. उधर रुपए में मजबूती के चलते सेंसेक्‍स भी 332 अंक मजबूत हो गया. इस बीच ब्रेंट क्रूड मंगलवार को एशियाई कारोबार में 0.84 प्रतिशत गिरकर एक बार फिर से 70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे आ गया.

सुबह से रुपए में तेजी
आज सुबह से ही रुपए में मजबूती का रुख रहा और रुपया 29 पैसे मजबूत होकर 72.60 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. इनके अलावा विदेशी निवेशकों के पूंजी झोंकने तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम पड़ने से भी रुपये को समर्थन मिला. अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत होकर 72.62 रुपए पर बंद हुआ.

और पढ़ें : Home Loan जल्‍द पटाने के ये हैं 3 आसान तरीके, बैंक भी नहीं बताता है

सेंसेक्‍स हुआ मजबूत
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 331 अंक यानि 1 फीसदी की उछाल के साथ 35,144 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100 अंक यानि 1 फीसदी की मजबूती के साथ 10,582 के स्तर पर बंद हुआ है.