.

रुपए में शानदार तेजी, डॉलर के मुकाबले 35 पैसे मजबूत खुला

रुपए में गुरुवार को शानदार तेजी दर्ज की गई और यह 35 पैसे की मजबती के साथ खुला.

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Nov 2018, 11:25:36 AM (IST)

मुंबई:

रुपए में गुरुवार को शानदार तेजी दर्ज की गई और यह 35 पैसे की मजबती के साथ खुला. सुबह एक डॉलर के मुकाबले रुपए की वैल्‍यू 71.11 रुपए के स्‍तर पर खुली. रुपए में मजबूती का कारण क्रूड के दाम में अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कम आना है. मंगलवार को भी रुपया 21 पैसे मजबूत बंद हुआ था. मंगलवार को रुपया 71.11 के स्‍तर पर बंद हुआ था. पिछले 6 ट्रेडिंग डे में रुपया 143 पैसे मजबूत हो चुका है. रुपया में आज की मजबूती के चलते शेयर बाजार में भी तेजी दर्ज की गई है.

क्रूड में नरमी
विदेशी मुद्रा के कारोबारियों के अनुसार देश में विदेश मुद्रा में निवेश आने से भी डॉलर के मुकाबले रुपया में मजबूती आ रही है. इसके अलावा क्रूड के दाम में भी पिछले कुछ समय में करीब 7 फीसदी की कमी आ चुकी है.

और पढ़ें : दूर हो जाएगी बच्‍चे की नौकरी की टेंशन, 2 हजार रुपए का ये है फॉर्म्‍यूला

शेयर बाजार में भी मजबूती
आज सुबह सेंसेक्स 45 अंकों की बढ़त के साथ 35245 पर खुला. हालांकि बाद में मजबूती बढ़ गई और फिलहाल सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ 35300 के ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 30 अंकों की मजबूती के साथ 10630 पर बना हुआ है. टेक महिंद्रा, टीसीएस, यस बैंक और ओएनजीसी निफ्टी में टॉप गेनर बने हुए हैं, जिनमें 1 से 2 फीसदी की मजबूती दिख रही है.