.

रुपए में शानदार तेजी, डॉलर के मुकाबले 49 पैसे मजबूत हुआ

शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. रुपया 49 पैसे मजबूत होकर 71.70 प्रति डॉलर के भाव पर खुला.

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Sep 2018, 10:21:41 AM (IST)

नई दिल्‍ली:

शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. रुपया 49 पैसे मजबूत होकर 71.70 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. बुधवार को रुपया मजबूती के साथ 71.19 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था. रुपये में कमजोरी और क्रूड की बढ़ती कीमतों को लेकर पीएम मोदी द्वारा जल्द आर्थिक समीक्षा बैठक किए जाने की खबर है. इसके बाद से ही रुपये को लेकर बेहतर सेंटीमेंट दिख रहे हैं.

शेयर बाजार भी मजबूती के साथ खुले
उधर रुपए की मजबूती का फायदा आज शेयर बाजार में भी देखने को मिला. इसके चलते सेंसेक्स करीब 250 अंक मजबूत होकर एक बार फिर 38000 का स्तर छूने में कामयाब रहा. वहीं, निफ्टी भी करीब 100 अंक तेजी के साथ 11450 के स्तर को पार कर गया. कारोबार के दौरान बैंक, मेटल और फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी दिख रही है.