.

Forex Market : डॉलर के मुकाबल रुपया 23 पैसे कमजोर होकर खुला

सोमवार को फॉरेक्‍स मार्केट में रुपए की कमजोर शुरुआत हुई. आज रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की कमजोरी के साथ 72.72 के स्तर पर खुला.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Nov 2018, 09:55:25 AM (IST)

मुम्‍बई:

सोमवार को फॉरेक्‍स मार्केट में रुपए की कमजोर शुरुआत हुई. आज रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की कमजोरी के साथ 72.72 के स्तर पर खुला. हालांकि शुक्रवार को रुपए में मजबूती देखने को मिली थी. रुपया 50 पैसे की बढ़त के साथ 72.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

हालांकि शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत

रुपए में कमजोरी के बाद भी शेयर बाजार में अच्‍छी शुरुआत हुई. आज सेंसेक्स 129 अंक चढ़कर 35,287 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 23 अंक बढ़कर 10,608 के स्तर पर शुरू हुआ. कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.33 फीसदी मजबूत हुआ है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.