.

Forex Market : डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे कमजोर खुला

Forex Market :गुरुवार को रुपये में कमजोरी दिख रही है.

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Dec 2018, 10:21:03 AM (IST)

मुंबई:

Forex Market : गुरुवार को रुपये में कमजोरी दिख रही है. आज के कारोबार में रुपया 33 पैसे कमजोर होकर 70.79 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला. बाद में इसमें गिरावट और बढ़ी और यह 71 रुपए का स्‍तर पार कर गया. इसके चलते आज शेयर बाजार में भी भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई और यह करीब 300 अंक टूट कर खुला.

जानकारों की राय
Forex Market के जानकारों के अनुसार रुपए पर यह दबाव क्रूड के दाम और शेयर बाजार में गिरावट से आ रहा है. विदेशी निवेशक शेयर बेच कर पैसा निकाल रहे हैं और इस पैसे को डॉलर में बदल रहे हैं. इसके चलते रुपए पर दबाव है.

और पढ़े : ये हैं बिना Loan के Car लेने का तरीका, 2 लाख रुपए पड़ेगी सस्‍ती

सेंसेक्‍स 300 अंक टूट कर खुला
stock market live : दुनियाभर के बाजारों और आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी से बने खराब सेंटीमेंट के चलते गुरुवार को शेयर बाजार की खराब शुरुआत हुई. आज सेंसेक्‍स करीब 300 अंक टूटकर 35569 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा कमजोर होकर 10700 खुला. आज सुबह खुलते ही निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स कमजोरी के साथ ट्रेड करते नजर आए.