.

Forex Market : डॉलर के मुकाबल रुपये में गिरावट, 37 पैसे कमजोर खुला

Forex Market : डॉलर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई.

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Dec 2018, 11:06:53 AM (IST)

मुंबई:

Forex Market : डॉलर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई. रुपया आज 37 पैसे कमजोर होकर 70.07 के स्‍तर पर खुला. रुपये में गिरावट का कारण विदेशी निवेशकों की तरफ से पैसों का निकालना माना जा रहा है. वहीं शेयर बाजार में भी आज भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई और 10 बजे तक सेंसेक्‍स करीब 350 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.

और पढ़ें : 45 की उम्र में शुरू करें निवेश, बन जाएंगे करोड़पति

कल मजबूत हुआ था रुपया

गुरुवार को डॉलर के मुकाबल रुपया 69 पैसे मजबूत होकर 69.70 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था.

और पढ़ें : Post Office ने दी नेटबैंकिंग की सुविधा, ऐसे करें एक्‍टिव

शेयर बाजार में भारी गिरावट
Stock Market Live : शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट के साथ करोबार शुरू हुआ. सेंसेक्स 38 अंकों की गिरावट के साथ 36394 के स्तर पर है तो वहीं निफ्टी भी 10950 अंक नीचे खुला. हालांकि बाजार में बाद यह गिरावट और बढ़ गई और 10 बजे के आसपास सेंसेक्‍स करीब 350 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.