.

रिलायंस जियो ने एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन के खिलाफ़ ट्राई से की शिकायत

जियो का कहना है कि एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसी प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां जियो की पोर्टेबिलिटी को रोक रही हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Sep 2016, 12:14:40 AM (IST)

नई दिल्ली:

रिलायंस जियो ने एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसी प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों के खिलाफ़ टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राई से शिकायत की है।

रिलायंस जियो ने इन सभी कंपनियों पर नंबर पोर्टेबिलिटी नॉर्म्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। जियो का कहना है कि एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसी प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां जियो की पोर्टेबिलिटी को रोक रही हैं। वे अपने सब्सक्राइबर्स के रिलायंस जियो में पोर्ट रिक्वेस्ट को खारिज कर रही है और अब तक कुल 201 रिक्वेस्ट खारिज कर चुकी हैं।

रिलायंस जियो ने टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राई से शिकायत करते हुए कहा है कि ये टेलिकॉम कंपनियां नंबर पोर्टेबिलिटी नॉर्म्स का उल्लंघन कर रही हैं। ये अपने नेटवर्क से सब्सक्राइबर्स के नंबर रिलायंस जियो में पोर्ट नहीं होने दे रही हैं।

जियो ने कहा कि उसने 2 सितंबर को ही सभी कंपनियों को लेटर लिखकर सूचना दे दी थी कि 5 सितंबर से जियो की सर्विस पूरे देश में शुरू हो रही है। इसके बावजूद सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां नंबर पोर्टेबिलिटी नॉर्म्स का उल्लंघन कर रही है।