.

रिलायंस जियो-उबर आए साथ, ग्राहकों को मिलेगा 'लाभ'

रिलायंस जियो ने कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर के साथ भागीदारी की घोषणा की है।

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Feb 2017, 11:52:21 AM (IST)

नई दिल्ली:

रिलायंस जियो ने कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर के साथ हाथ मिलाए जाने की घोषणा की है। इसके जरिये उबर से यात्रा करने वाले ग्राहक दूरसंचार कंपनी रिलायंस द्वारा शुरू किए गए प्रीपेड वॉलेट के जरिये इसका भुगतान कर सकेंगे।

कंपनी की तरफ से कहा गया है कि जल्द जियो मनी का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक जियो मनी ऐप से उबर कैब बुक कर पाएंगे और भुगतान कर सकेंगे। उबर से यात्रा के लिए जियो मनी के जरिये भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को जियो मनी और उबर दोनों कुछ प्रोत्साहन देंगी।

और पढ़ें: Sony Xperia X स्मार्टफोन की कीमत Flipkart पर 14 हजार रुपये कम हुई

और पढ़ें: Samsung गैलेक्सी On5 प्रो और गैलेक्सी On7 प्रो पर Amazon दे रही है भारी डिस्काउंट, 714 रुपए महीने देकर खरीद सकते ये फोन