.

Petrol Diesel Price: दिल्ली और मुंबई में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट

Petrol Diesel Price: सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का भाव क्रमश: 73 रुपये, 78.59 रुपये, 75.04 रुपये और 75.79 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
06 May 2019, 07:33:10 AM (IST)

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Price: सोमवार को देश के 4 बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतों में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया गया है. हालांकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार सोमवार को ग्राहकों को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल 7-8 पैसे सस्ता मिल रहा है. सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का भाव क्रमश: 73 रुपये, 78.59 रुपये, 75.04 रुपये और 75.79 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है. वहीं चारों बड़े शहरों में डीजल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 66.66 रुपये प्रति लीटर, 69.81 रुपये, 68.40 रुपये और 70.43 रुपये प्रति लीटर खर्च करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: विदेशी पूंजी भंडार में हुआ 4.368 अरब डॉलर का इजाफा

सोमवार को विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 69 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल 60.50 डॉलर प्रति बैरल के नीचे करीब कारोबार कर रहा है. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल मई वायदा 21 रुपये की बढ़त के साथ 4,298 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: Commodity Future Market: कमोडिटी मार्केट में कैसे शुरू करें ट्रेडिंग, जानें इसकी ABCD

अमेरिका में रिकॉर्ड क्रूड उत्पादन
अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक बढ़ने से क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिकी ऊर्जा विभाग के मुताबिक अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक 99.34 लाख बैरल बढ़ गया है. हालांकि जानकार 20.93 लाख बैरल स्टॉक बढ़ने का अनुमान लगा रहे थे. अमेरिका में कच्चे तेल के उत्पादन में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो गई है. अमेरिका में कच्चे तेल का रोजाना उत्पादन 1.23 करोड़ बैरल हो गया है जो कि एक रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर सोने में शुभ निवेश, भाव 3,4000 रुपये तक जाने के आसार