.

Petrol Diesel Price: देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं

Petrol Diesel Price: बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का भाव क्रमश: 73 रुपये, 78.59 रुपये, 75.04 रुपये और 75.79 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
08 May 2019, 07:22:45 AM (IST)

highlights

  • दिल्ली में 73 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा पेट्रोल 
  • विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर
  • अमेरिका में क्रूड स्टॉक 28.06 लाख बैरल बढ़ा: API

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Price: बुधवार को देश के 4 बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता दर्ज की गई. इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का भाव क्रमश: 73 रुपये, 78.59 रुपये, 75.04 रुपये और 75.79 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है. वहीं चारों बड़े शहरों में डीजल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 66.66 रुपये प्रति लीटर, 69.81 रुपये, 68.40 रुपये और 70.43 रुपये प्रति लीटर खर्च करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल सस्ता मिलने की उम्मीद बढ़ी, पढ़ें पूरी खबर

अमेरिका में क्रूड स्टॉक 28.06 लाख बैरल बढ़ा: API

बुधवार को विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल 62 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल मई वायदा 87 रुपये की गिरावट के साथ 4,259 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट (API) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक में 28.06 लाख बैरल की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि उसके पिछले हफ्ते के मुकाबले स्टॉक कम बढ़ा है. उसके पिछले हफ्ते में अमेरिका में क्रूड स्टॉक 68.10 लाख बैरल बढ़ा था.