.

ICICI Bank का मुनाफा 260 फीसदी से ज्यादा बढ़ा, ब्याज आय में भी बढ़ोतरी

ICICI Bank Q4 Results: चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय 16.9 फीसदी बढ़कर 10,431.13 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 8,926.9 करोड़ रुपये था.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Apr 2021, 12:56:26 PM (IST)

highlights

  • चौथी तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 260.5 फीसदी बढ़कर 4,402.61 करोड़ रुपये हो गया है
  • आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय 16.9 फीसदी बढ़कर 10,431.13 करोड़ रुपये हो गई 

नई दिल्ली:

ICICI Bank Q4 Results: निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में शुमार आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के चौथी तिमाही के नतीजे शानदार आए हैं. मार्च 2021 को खत्म चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है. चौथी तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 260.5 फीसदी बढ़कर 4,402.61 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में बैंक ने 1,221.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय (ICICI Bank Q4 Net Interest Income) 16.9 फीसदी बढ़कर 10,431.13 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 8,926.9 करोड़ रुपये था. आपको बता दें कि नेट इंटरेस्ट इनकम से आशय यह है कि जिस कर्ज पर बैंक की ओर से जो ब्याज लिया जाता है और FD पर जो ब्याज दिया जाता है उसमें आने वाले अंतर को कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच बजट एयरलाइन GoAir ने बनाया ये बिजनेस प्लान

मार्च तिमाही में बैंक की अन्य आय में 3.4 फीसदी की बढ़ोतरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल दर साल आधार पर मार्च तिमाही में बैंक की अन्य आय में 3.4 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान बैंक की अन्य आय 4,111.35 करोड़ रुपये रही है. प्रोविजनिंग से पहले बैंक का परिचालन मुनाफा 15.6 फीसदी बढ़कर 8,539.83 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. वहीं वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में टैक्स के ऊपर बैंक का खर्च 1,253.75 करोड़ रुपये रहा है, जबकि मार्च 2020 तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 201.29 करोड़ रुपये का था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंक के आपातकालीन खर्च में साल दर साल आधार पर 51.7 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. मार्च 2021 को खत्म चौथी तिमाही में आपातकालीन खर्च 2883.47 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तिमाही दर तिमाही के आधार पर इसमें 5.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.