.

डॉलर के मुकाबले रुपया और टूटा, 19 पैसे कमजोर होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपए में गुरुवार को भी गिरावट दर्ज की गई. रुपया 19 पैसे कमजोर होगर 73.34 रुपए के स्तर पर खुला.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Oct 2018, 11:58:36 AM (IST)

मुम्‍बई:

डॉलर के मुकाबले रुपए में गुरुवार को भी गिरावट दर्ज की गई. रुपया 19 पैसे कमजोर होगर 73.34 रुपए के स्तर पर खुला. जब कि एक दिन पहले कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे मजबूत हो तीन सप्ताह से अधिक उच्चतम स्तर 73.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

ये है मजबूती का कारण
ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. इसका फायदा रुपए में मजबूती के रूप में सामने आया है. साऊदी अरब के इनर्जी मिनिस्‍टर के अनुसार अगर जरूरत पड़ी तो उनका देश कच्चे तेल की सप्लाई को बढ़ा सकता है. साऊदी की तरफ से कच्चे तेल की आपूर्ति को लेकर इन अच्‍छे संकेत आने के बाद क्रूड की कीमतें 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.

और पढ़ें : मरीजों को railway में मुफ्त यात्रा की मिलती है सुविधा, जानें Railway rules for patients

भारी गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार
रुपए में कमजोरी के चलते शेयर बाजार में बुधवार की तेजी गुरुवार को गायब हो गई. आज सुबह शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले. सुबह BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 319 अंक यानि 1 फीसदी की गिरावट के साथ 33,715 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 77 अंक यानि 0.75 फीसदी गिरकर 10,148 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.