.

Closing Bell: जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 166 अंक की तेजी

Closing Bell: मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 165.94 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,950.46 के स्तर पर बंद हुआ.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Jun 2019, 03:14:01 PM (IST)

highlights

  • मंगलवार को सेंसेक्स 165.94 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,950.46 के स्तर पर बंद
  • निफ्टी भी 42.90 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,965.60 के स्तर पर बंद हुआ
  • बैंक निफ्टी 231.45 प्वाइंट के उछाल के साथ 31,265.45 के स्तर पर बंद हुआ

मुंबई:

Sensex Today 11 June: मंगलवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 165.94 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,950.46 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 42.90 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,965.60 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इलाहाबाद बैंक का पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हो सकता है विलय

बैंक निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा बढ़कर बंद
मंगलवार को कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 231.45 प्वाइंट के उछाल के साथ 31,265.45 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन को दी धमकी, कह दी ये बड़ी बात

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार को कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स, यस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, जी इंटरटेनमेंट, ONGC, वेदांता, UPL, HCL टेक, सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, ग्रासिम, बजाज फाइनेंस, IOC, हीरो मोटोकॉर्प, SBI और TCS मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: अगर आपके पास पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) अकाउंट है, तो ये खबर आपके लिए ही है

दूसरी ओर इंडियाबुल्स हाउसिंग, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, BPCL, टेक महिंद्रा, HUL, डॉ रेड्डीज लैब्स, ब्रिटानिया, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन, HDFC, गेल, कोल इंडिया, भारती एयरटेल और अदानी पोर्ट्स कमजोरी के साथ बंद हुए.