.

Closing Bell 28 Oct 2020: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 600 प्वाइंट लुढ़ककर बंद

Closing Bell 28 Oct 2020: कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 599.64 प्वाइंट की गिरावट के साथ 39,922.46 के स्तर पर बंद हुआ.

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Oct 2020, 03:38:02 PM (IST)

मुंबई:

Closing Bell 28 Oct 2020: आज कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 599.64 प्वाइंट की गिरावट के साथ 39,922.46 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 159.80 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,729.60 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों के खिलाफ इस राज्य ने तो मंडी अधिनियम में ही कर दिया संशोधन

शुरुआती कारोबार में आज 142.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स 
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 142.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,664.35 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 33.2 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,922.60 के भाव पर खुला था. 

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
 
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में वेदांता, डीएलएफ, अमारा राजा बैट्री, अपोलो टायर्स, मुथूट फाइनेंस, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, जी इंटरटेनमेंट, भेल, डॉ रेड्डीज लैब्स, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, क्यूमिंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, पेट्रोनेट एलएनजी, पावर फाइनेंस, महानगर गैस, एसीसी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, बंधन बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, टाटा स्टील और टोरेंट पावर गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: क्या होता है न्यू फंड ऑफर (NFO), कैसे कमा सकते हैं इसके जरिए मोटा मुनाफा

वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, यूपीएल, मेरिको, अडानी इंटरप्राइजेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, सीमेंस, मैक्स फाइनेंशियल, सेल, हेवेल्स इंडिया और आयशर मोटर्स हरे निशान में बंद हुए.

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)