.

सेंट्रल बैंक किस लिए जुटाएगा 5 हजार करोड़ रुपये, क्या है मामला, पढ़ें पूरी खबर

सेंट्रल बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2018-19 में कहा कि वह सार्वजनिक पेशकश, राइट इश्यू या पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये पूंजी जुटाएगा. इस पूंजी का इस्तेमाल आम कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

PTI
| Edited By :
10 Jun 2019, 08:10:13 AM (IST)

highlights

  • राइट इश्यू और FPO के जरिए 5 हजार करोड़ रुपये जुटाएगा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक की यह योजना मार्च 2020 तक बासेल-तीन मानकों को पूरा करने के लिए है
  • 28 जून को होने वाली वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी

नई दिल्ली:

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया चालू वित्त वर्ष में राइट इश्यू और अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) समेत विभिन्न माध्यमों से पांच हजार करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की योजना बना रहा है. बैंक की यह योजना मार्च 2020 तक बासेल-तीन मानकों को पूरा करने के लिए है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: खुशखबरी, लगातार पांचवे दिन घटे पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें आज के ताजा भाव

आम कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए होगा इस्तेमाल
बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2018-19 में कहा कि वह सार्वजनिक पेशकश, राइट इश्यू या पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये पूंजी जुटाएगा. इसके लिये 28 जून को होने वाली वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी. बैंक ने कहा कि इस पूंजी का इस्तेमाल आम कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिये किया जाएगा. उसने कहा कि बासेल-तीन मानक को पूरा करने के लिये उसे यह पूंजी जुटाने की जरूरत पड़ रही है.

यह भी पढ़ें: RBI के फैसले के बाद 1 जुलाई से SBI इस नियम में करने जा रहा है बदलाव, ग्राहकों पर पड़ेगा असर

गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) के बारे में बैंक ने कहा कि एनपीए प्रबंधन उन क्षेत्रों में से एक है जिनके ऊपर ध्यान दिया जाने वाला है. उसने कहा कि वह नकदी वसूली तथा सहमति से समाधान आदि के जरिए एनपीए में कमी लाएगा. बैंक का सकल एनपीए मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में 19.29 प्रतिशत रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 में 21.48 प्रतिशत था.