.

Gold Silver: सोना- चांदी के भाव में फिर उछाल, 800 रुपये महंगी हुई चांदी

Gold Silver Price Today

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Nov 2022, 02:59:51 PM (IST)

नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today: सर्राफा बाजार में मंगलवार के लिए सोना और चांदी की कीमतें जारी हुई हैं. आज फिर ग्राहकों को महंगे दामों पर खरीददारी करनी होगी. दरअसल सोना और चांदी दोनों के ही भाव में कल के मुकाबले उछाल हुआ है. जानकारी हो कि सोना और चांदी की कीमतें दिन में दो बार अपडेट की जाती हैं. वहीं केवल रविवार और शनिवार को सोना- चांदी के रेट्स पर कोई नई अपडेट जारी नहीं होती. इसके अलावा सोना- चांदी के लेटेस्ट भाव जानने के लिए ग्राहर 8955664433
पर भी मिस्ड कॉल दे सकते हैं.

सोने के भाव में कल के मुकाबले इतना उछाल

24 कैरेट सोने का भाव आज 52,877रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं बीते सोमवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 52,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.  24 कैरेट सोना कल के मुकाबले 447 रुपये महंगा हुआ है.

इसी तरह 22 कैरेट सोने का भाव आज 52,665 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. बीते सोमवार को बाजार 22 कैरेट  सोने के लिए 52,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 22 कैरेट सोना कल के मुकाबले 445 रुपये महंगा हुआ है.

वहीं 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 48,435 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव कल के मुकाबले 409 रुपये महंगा हुआ है. बीते सोमवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 48,026 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने का भाव आज 39,658 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है.  750 कैरेट प्योरिटी वाला सोना कल के मुकाबले 335 रुपये महंगा हुआ है. बीते सोमवार बाजार 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने के लिए 39,323 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल- डीजल पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी कह रहे ये बात! क्या बढ़ेंगी तेल की कीमतें?

चांदी खरीदना भी आज और महंगा

सोमवार को जारी हुए नई अपडेट के मुताबिक चांदी के रेट्स हाई हुए हैं. जहां कल 1 किलोग्राम चांदी 61,583 रुपये पर थी वहीं आज बाजार 1 किलोग्राम चांदी की 62,467 रुपये कीमत पर खुला. चांदी की कीमत में 884 रुपये की तेजी दर्ज हुई है.