.

0 रुपए में लॉन्च हुआ रिलायंस JioPhone तो ट्विटर पर लोगों का रहा ऐसा रिएक्शन

रिलायंस जियो की तरफ से मुफ्त में 4जी फोन दिए जाने की घोषणा के बाद जहां एक ओर प्रतिस्पर्धी कंपनियों को झटका लगा है तो वहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन देखने लायक है।

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Jul 2017, 04:51:40 PM (IST)

नई दिल्ली:

रिलायंस जियो की तरफ से मुफ्त में 4जी फोन दिए जाने की घोषणा के बाद जहां एक ओर प्रतिस्पर्धी कंपनियों को झटका लगा है तो वहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन देखने लायक है।

किसी ने मुकेश अंबानी की तारीफ करते हुए टिम कुक से उनकी तुलना की है तो किसी ने इसे संचार की दुनिया में क्रांतिकारी कदम बताया है।

Feature phone market will never be same. The world is going towards more data consumption and with #JioPhone every Indian will join the ride

— Bala Yogesh (@Yo_Bala) July 21, 2017

किसी ने कंपनी की तारीफ करते हुए लिखा है कि भारत कि जियो में नोकिया बनने की क्षमता है।

#JioPhone you have it in you to become India's #NOKIA.

— Mahesh Solanke (@maheshsolanke) July 21, 2017

आपको बता दे कि रिलायंस फ्री में जियो फोन देगी। हालांकि उपभोक्ताओं को इसके लिए 1500 रुपये जमा करने होंगे, जिसे तीन साल पूरा होने पर वापस लौटा दिया जाएगा। कंपनी की यह योजना जियो उपभोक्ताओं के लिए होगी और उपभोक्ताओं को तीन साल के लिए 1,500 रुपये की सिक्योरिटी जमा करानी होगी।