.

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, शेयरों में देखी जा रही है तेजी

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.22 बजे 72.10 अंकों की मजबूती के साथ 36,395.87 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 24.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,961.60 पर कारोबार करते देखे गए।

IANS
| Edited By :
17 Jul 2018, 11:23:30 AM (IST)

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.22 बजे 72.10 अंकों की मजबूती के साथ 36,395.87 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 24.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,961.60 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 67.22 अंकों की मजबूती के साथ 36,390.99 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.8 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,939.65 पर खुला।

और पढ़ें: गोरक्षकों पर कसेगी नकेल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मॉब लिंचिंग पर संसद कानून बनाए

 

और पढ़ें: मॉनसून सत्र पर केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सरकार को घेरने की तैयारी में जुटा विपक्ष