.

दरों को कम नहीं करना आरबीआई की अपनी समझ:शक्तिकांत दास

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आरबीआई के ब्याज दरों में कोई बदलाव मंहगाई के मद्देनजर लिया गया फैसला बताया।

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Dec 2016, 06:32:42 PM (IST)

नई दिल्ली:

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने को मंहगाई पर आरबीआई का अपनी समझ के अनुसार लिया
गया फैसला बताया।शक्तिकांत दास ने कहा,'आरबीआई ने पॉलिसी रेट को नहीं बदला; ये फैसला महंगाई पर उनकी अपनी समझ के अनुसार लिया गया।'

शक्तिकांत दास ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से रबी की फसल को नुकसान नहीं पहुंचा है।इस बारे में दास ने कहा,'इस साल रबी फसलों की बुआई में 7-8 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई
है।'

RBI report recognises Rabi sowing has increased, 7-8% higher than corresponding figure of last year: Economic Affairs Secy Shaktikanta Das pic.twitter.com/Rwy38MOuk3

— ANI (@ANI_news) December 7, 2016

शक्तिकांत दास ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से लोगो के घर में पड़े पुराने 12 लाख करोड़ रुपये बैंक में वापस आ गए।दास ने कहा,'घरों में पड़े बचत के रुपये अब बैंको में आ गए है, इससे बैंक कम ब्याज पर लोन दे सकेगी।'

Domestic savings lying idle at home have come into banking system, will enable banks to give loans at lower interest rates: Shaktikanta Das pic.twitter.com/llEYVAmXQT

— ANI (@ANI_news) December 7, 2016

शक्तिकांत दास ने कहा कि कैश की किल्लत से निपटने के लिए आरबीआई लगातार काम कर रही है। दास ने कहा ,'500 के नए नोट ज्यादा संख्या में अगले 3-4 हफ्तों में आ
जाएंगे। लोगों की दिक्कत कम होगी।'

साथ ही दास ने कहा कि जो पैसा बैंकिंग सिस्टम में वापस आया है, जरूरी नहीं है कि वह अपने आप ही सफेद हो जाए।