.

ब्लूचिप शेयरों में भारी बिकवाली से करीब 400 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 9800 के नीचे

मुनाफावसूली के कारण मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट आई। दिन भर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स करीब 400 अंक तक टूट गया।

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Aug 2017, 05:30:23 PM (IST)

highlights

  • मुनाफावसूली के कारण मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट आई
  • दिन भर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स करीब 400 अंक तक टूट गया

नई दिल्ली:

मुनाफावसूली के कारण मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट आई। दिन भर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स करीब 400 अंक तक टूट गया। सेंसेक्स की ब्लूचिप कंपनियों एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, ओएनजीसी, सन फार्मा और एनटीपीसी के शेयरों में भारी बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 362.43 अंक टूटकर 31,388.39 अंक पर बंद हुआ।

वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 116.75 अंक टूटकर 9,796.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में 4 शेयर हरे निशान में जबकि 47 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
इसके अलावा बैंकिंग इंडेक्स के दबाव में होने की वजह से सेंसेक्स औऱ निफ्टी की चाल बिगड़ गई। निवेशकों की मुनाफावसूली से बीएसई का बैंकिंग इंडेक्स करीब 300 अंक टूटकर 27,261.24 पर बंद हुआ

बीएसई बैंकिंग इंडेक्स में बैंक ऑफ बड़ौदा (2.78 फीसदी), पंजाब नैशनल बैंक (2.66 फीसदी). यस बैंक (1.77 फीसदी), फेडरल बैंक (1.64 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.39 फीसदी) की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसई ऑटो इंडेक्स कबी 200 अंक टूटकर बंद हुआ।

आयकर विभाग की आम जनता से अपील, तय सीमा से अधिक नकद लेन-देन की दें जानकारी

एनटीपीसी के शेयरों के साथ ब्लू चिप शेयरों में हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स दबाव में रहा। केंद्र सरकार के एनटीपीसी में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के फैसले की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट आई। 

भारतीय बाजारों में आई गिरावट की वजह एशियाई बाजारों का कमजोर होना भी रहा। दरअसल जापान को ध्यान में रखते हुए उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ता जा रहा है, जिसका असर दुनिया के शेयार बाजारों पर देखने को मिल रहा है।

नोटबंदी के बाद 1000 के नोटों का 98.7% हिस्सा बैंकिंग सिस्टम में वापस : RBI