.

एसबीआई में मर्ज 6 बैंकों की चेकबुक होगी बैन, जल्द करें आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उन 6 बैंकों के खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण ख़बर यह है कि जल्द ही वो नई चेकबुक के लिए आवेदन कर दें क्योंकि 30 सितंबर से उनकी पुरानी चेकबुक अवैध घोषित कर दी गई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Sep 2017, 11:02:31 AM (IST)

नई दिल्ली:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उन 6 बैंकों के खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण ख़बर यह है कि जल्द ही वो नई चेकबुक के लिए आवेदन कर दें क्योंकि 30 सितंबर से उनकी पुरानी चेकबुक अवैध घोषित कर दी गई है।

इसकी जानकारी एसबीआई बैंक ने दे दी है। बैंक ने पुरानी चेकबुक इस्तेमाल करने की आखिरी तारीख 29 सिंतबर ही रखी है इसके बाद 30 सितंबर से पुरानी चेकबुक अमान्य हो जाएगी साथ ही इस पर लिखे पुराने IFS (Indian Financial System) कोड भी अवैध हो जाएंगे।

एक बार फिर याद दिला दें कि एसबीआई में विलय हुए इन छह बैंकों के खाताधारकों को नई चेकबुक के लिए आवेदन करना है।

अमेजन और फ्लिपकार्ट में महामुकाबला, सिर्फ 12 हजार में मिल रही है 32 इंच की एचडी एलईडी

1. स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
2. स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
3. स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
4. स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर
5. स्टेट बैंक ऑफ रायपुर
6. भारतीय महिला बैंक

एसबीआई ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को इसके बारे में सूचित कर दिया है। नई चेकबुक के लिए ग्राहक ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए भी आवेदन कर सकते है।
इसके अलावा ग्राहक चाहें तो एटीएम और एसबीआई ब्रांच में जाकर भी आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सिक्किम को बताया उग्रवाद-ग्रस्त राज्य, बाद में मांगनी पड़ी माफी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें