.

SBI का लोन हुआ महंगा, बढ़ जाएगा किस्‍त का बोझ

भारतीय स्‍टेट बैंक से अगर लोन लिया है तो आपको अब ज्‍यादा ब्‍याज देना होगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Sep 2018, 05:39:28 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

भारतीय स्‍टेट बैंक से अगर लोन लिया है तो आपको अब ज्‍यादा ब्‍याज देना होगा। बैंक ने अपने  MCLR में 20 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोत्‍तरी कर दी है। इसके चलते होम लोन से लेकर ऑटो और अन्‍य महंगे हो जाएंगे। एक बेसिस प्‍वाइंट का मतलब 0.01 फीसदी होता है।

बैंक ने एक महीने तक समय के लिए MCLR को 7.9 फसदी से बढ़ाकर 8.1 फीसदी कर दिया है। वहीं एक साल के समयावधि के लिए MCLR को 8.25 फीसदी से बढ़ाकर 8.45 फीसदी कर दिया है। बैंक ने अपनी बेवसाइट में इस बात की जानकारी दी है। 

और पढ़े : LIC से जरूरत पर लें ऑनलाइन लोन, किस्‍त चुकाने का झंझट भी नहीं

बैंक सभी तरह के लोन MCLR के आधार पर ही देता है। इसके बढ़ने से सभी तरह के लोनमहंगे हो जाएंगे। 

क्‍या होता है एमसीएलआर

एमसीएलआर वो न्यूनतम दर होती है जिसके नीचे की दर पर कोई भी वाणिज्यिक (कॉमर्शियल) बैंक अपने ग्राहकों को कर्ज नहीं दे सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साल 2016 के अप्रैल महीने में एमसीएलआर को सामने रखा था, जिसका उद्देश्य वाणिज्यिक बैंकों को लिए एक निर्देश देना था ताकि वो अपनी लेंडिंग रेट्स का निर्धारण कर सकें।