.

SBI की ब्याज दरों में 15 बेसिस अंको की कटौती

एसबीआई ने ब्याज दर में 15 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती कर इसे 9.10 फीसदी कर दिया है।

IANS
| Edited By :
03 Apr 2017, 10:01:58 PM (IST)

नई दिल्ली:

 सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक अप्रैल, 2016 से पहले ऋण ले चुके लोगों को राहत देते हुए अपनी ब्याज दर में 15 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती कर इसे 9.10 फीसदी कर दिया है, जो एक अप्रैल, 2017 से लागू हो गया है। इससे पहले ब्याज दर 9.25 फीसदी थी।

इसे भी पढ़ें: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रधानमंत्री जनधन योजना पर खर्च किये 777.86 करोड़ रुपये

एसबीआई ने हालांकि मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में कोई बदलाव नहीं किया है। छह महीनों के लिए एमसीएलआर दर 7.95 फीसदी है, जबकि तीन वर्षो के लिए यह 8.15 फीसदी है।