.

हीरा व्यापारी नीरव मोदी के खिलाफ हॉन्ग कॉन्ग हाई कोर्ट पहुंचा पंजाब नेशनल बैंक

करोड़ों रुपये का घोटाला करके फरार ज्वैलरी डिजाइनर नीरव मोदी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक ने शनिवार को हॉंग-कॉंग की हाई कोर्ट में अपील की है।

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Apr 2018, 08:02:30 PM (IST)

नई दिल्ली:

करोड़ों रुपये का घोटाला करके फरार ज्वैलरी डिजाइनर नीरव मोदी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक ने शनिवार को हॉंग-कॉंग की हाई कोर्ट में अपील की है।

एक अधिकारी ने बताया कि बैंक उन सभी देशों में अदालती कार्रवाई करेगा जहां नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चौकसी की संपत्ति या बिजनेस है।

बता दें कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी ने भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक में धोखाधड़ी वाले लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) के जरिए 12,968 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

भारत सरकार इस बारे में 23 मार्च 2018 को हॉन्ग कॉन्ग की सरकार को अनुरोध पत्र भी सौंप चुकी है। विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह के मुताबिक नीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद उसके औपचारिक प्रत्यर्पण की अपील की जाएगी।

हालांकि हॉंग-कॉंग सरकार ने अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'अभी तक हमें नीरव मोदी और उसकी गिरफ्तारी को लेकर हॉन्ग-कॉन्ग के प्राधिकारियों से कोई जवाब नहीं मिला है।'

इसे भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी के बाद फिच ने पीएनबी की रेटिंग घटाकर बीबीमाइनस की