.

ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा ऐलान, 2018 तक देश के हर घर में पहुंचेगी बिजली

2018 तक देश के हर घर में बिजली पहुंच जाएगी। यह दावा है ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल का। ऊर्जा मंत्री ने सभी राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों के साथ बैठक की और इस लक्ष्य को पाने के लिए रणनीति तैयार की।

News Nation Bureau
| Edited By :
05 May 2017, 08:59:12 AM (IST)

नई दिल्ली:

2018 तक देश के हर घर में बिजली पहुंच जाएगी। यह दावा है ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल का। ऊर्जा मंत्री ने सभी राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों के साथ बैठक की और इस लक्ष्य को पाने के लिए रणनीति तैयार की। 

इसके अलावा सरकार बिजली बिल को भी आधार कार्ड से जोड़ने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकार देश के सभी राज्यों की सरकारों के साथ बात कर रही है। हालांकि सरकार का कहना है कि आधार कार्ड को बिजली बिल से जोड़ना अनिवार्य नहीं होगा। लेकिन सरकार के मुताबिक ऐसा करना ग्राहकों के लिए अच्छा होगा।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि पूरे देश में करीब एक समान टैरिफ स्लैब हो इस पर भी सभी राज्यों के साथ बात की जा रही है।

बड़े मेकओवर की तैयारी में मोदी सरकार, 2030 तक पेट्रोल-डीज़ल की जगह सड़क पर दौड़ेंगी सिर्फ ई-कारें

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार पावर प्लांट्स, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा साफ किया हुआ पानी इस्तेमाल किया जा सके इसकी भी योजना बना रही है। इस योजना के तहत सरकार देश के 4.5 करोड़ लोगों के घरों में पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाने की कोशिश में है।

वहीं इस बैठक में यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी प्रधानमंत्री मोदी के सबको बिजली देने के संकल्प को पूरा करने का भरोसा जताया। उन्होने कहा कि यूपी की योगी सरकार भी दिसंबर 2018 तक देश के हर घर में बिजली पहुंचाने के लिए ज़रुरी कदम उठा रही है।

गोयल का आरोप, 'समाजवादी' नहीं थे सस्ते बल्ब तो अखिलेश ने रोक दिया वितरण

इसके लिए प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों से बिजली भी ले रही है। इसके अलावा मोबाइल कनेक्शन की ही तरह बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को भी आसान बनाने की कोशिश में है।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें