.

ऑनलाइन खरीदारी संबंधी धोखाधड़ी के पीड़ितों की संख्या में गिरावट

ऑनलाइन खरीदारी संबंधी धोखाधड़ी के पीड़ितों की संख्या में गिरावट

IANS
| Edited By :
06 Jun 2022, 08:45:01 PM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर ऑनलाइन खरीदारी संबंधी धोखाधड़ी के पीड़ितों की संख्या घटकर 74 प्रतिशत हो गई है।

बैंकलेसटाइम्स डॉट कॉम की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड काल के शुरुआती दौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में काफी तेजी आई थी। ऐसे मामलों के शिकार पीड़ितों की संख्या 2020 में 78 प्रतिशत थी ।

रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ितों की संख्या घट रही है। शायद कोरोना संक्रमण के घटने से बाजार का सामान्य होना भी एक कारक है। खुदरा विक्रेता भी अधिक सतर्क हो गए हैं और इसी कारण धोखाधड़ी करना मुश्किल हो गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि गत साल सबसे अधिक धोखाधड़ी के मामले फ्रेंडली फ्र ॉड से जुड़े थे। ग्राहक ऑनलाइन सामान खरीदकर अपने बैंक में क्लेम करते थे कि खरीदारी हुई ही नहीं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.