.

PNB घोटाला : पासपोर्ट रद्द होने के बावजूद ठिकाना बदल रहा नीरव मोदी, हॉन्ग-कॉन्ग से भागकर न्यूयॉर्क पहुंचा

पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी पासपोर्ट रद्द होने के बावजूद लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Apr 2018, 09:47:03 PM (IST)

highlights

  • पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी पासपोर्ट रद्द होने के बावजूद लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है
  • नीरव मोदी पंजाब नैशनल बैंक में हुए करीब 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी है
  • नीरव मोदी के साथ इस घोटाले में उसका रिश्तेदार मेहुल चौकसी भी शामिल है

नई दिल्ली:

पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी पासपोर्ट रद्द होने के बावजूद लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है।

खबरों के मुताबिक नीरव मोदी अब न्यूयॉर्क जा चुका है। इससे पहले उसके हॉन्ग कॉन्ग में छिपे होने की खबर आई थी, जिसके बाद भारत सरकार ने उसकी गिरफ्तारी का अनुरोध किया था।

हालांकि सरकार ने इस अनुरोध पर हॉन्ग कॉन्ग सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय चीन यात्रा शुरू होने से पहले ही नीरव मोदी ने अपना ठिकाना बदला है। 

भारत सरकार के डोजियर के मुताबिक नीरव मोदी सबसे पहले जनवरी महीने में मुंबई से संयुक्त अरब अमीरात गया। इसके बाद वह मार्च तीसरे महीने में हॉन्ग-कॉन्ग चला गया।

हालांकि जब सरकार ने उसकी गिरफ्तारी के लिए हॉन्ग-कॉन्ग सरकार से संपर्क किया तो वह भागकर लंदन गया और फिर अमेरिका चला गया। मोदी का आखिरी लोकेशन न्यूयॉर्क देखा गया है। उसे न्यूयॉर्क के होटल रीजेंसी के आस-पास देखा गया है।

नीरव मोदी पंजाब नैशनल बैंक में हुए करीब 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी है। नीरव मोदी के साथ इस घोटाले में उसका रिश्तेदार मेहुल चौकसी भी शामिल है।

और पढ़ें: PNB स्कैम: मास्टरमाइंड नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर हॉन्ग-कॉन्ग सरकार ने साधी चुप्पी