.

मुकेश अंबानी ने कहा, ट्रंप का आना भारत के लिए वरदान, इंटरनेट डाटा 'नया तेल'

जियो के जरिए टेलिकॉम इंडस्ट्री में नई क्रांति लाने वाले अंबानी ने कहा कि नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए वरदान साबित हो सकते हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Feb 2017, 09:39:29 AM (IST)

नई दिल्ली:

भारत के सबसे धनी व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इंटरनेट डाटा को 'नया तेल' बताते हुए कहा कि यह एक नया युग है और भारत के पास ब्रॉडबैंड के बाजार में शीर्ष-10 में जगह बनाने की क्षमता है।

मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के जरिए टेलिकॉम बाजार में कदम रखा है और इसके चलते बाकी दूसरी कंपनियों को अपने रेट में 66 फीसदी तक की कटौती करनी पड़ी।

अंबानी ने कहा, 'चौथी औद्योगिक क्रांति की नींव कनेक्टिविटी और डाटा हैं। डाटा नया प्राकृतिक संसाधन है। हम ऐसे युग की शुरुआत में हैं जहां डाटा नया तेल साबित होगा।'

साथ ही अंबानी ने कहा कि नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। अंबानी ने कहा, 'मुझे लगता है कि ट्रंप वरदान साबिक होंगे। भारतीय टैलेंट और भारत की टेक्नॉलोजी इंडस्ट्री अपने यहां की समस्याओं के समाधान तैयार करने पर ध्यान दे सकता है जो कि खुद बहुत बड़ा बाजार है।'

यह भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद ये साबित हो गया कि देश पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व में चौथे औद्योगिक क्रांति के लिए पूरी तरह तैयार : मुकेश अंबानी

गौरतलब है कि अमेरिका में विदेशी पेशेवरों को अल्पकालिक नौकरी के लिए वीजा के नियम सख्त करने सहित कई दूसरी बातों ने भारत में सालाना 155 अरब डॉलर का करोबार कर रहे सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग को चिंता में डाल रखा है।

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की आय का 65 प्रतिशत हिस्सा अमेरिकी बाजार से आता है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi लाइसेंस मिलने के बाद भारत में आउटलेट शुरू करने की तैयारी में