.

नए साल में मोदी सरकार ने दिया तोहफा, LPG सिलेंडर हुआ 120 रुपये सस्‍ता

नए साल पर मोदी सरकार ने आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत दी है. मोदी सरकार ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों पर कटौती की है.

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Jan 2019, 09:31:06 AM (IST)

नई दिल्ली:

नए साल पर मोदी सरकार ने आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत दी है. मोदी सरकार ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों पर कटौती की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमत घटने से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पर 120.50 रुपए की कटौती की है. वहीं सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के दाम 5.91 रुपये घटे हैं. नई कीमतें 1 जनवरी 2019 से लागू होंगी.

अब इतने में मिलेगा सिलेंडर
गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 809.50 रुपए से घटकर 689 रुपए हो जाएंगे. वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी घटाए गए हैं. सब्सिडी वाला सिलेंडर 5.91 रुपये सस्ता किया गया है. अब तक सब्सिडी वाले एक सिलेंडर की कीमत 500.90 थी, जो घटकर 494.99 रुपये हो गई है.

इसलिए कम हुए दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमत घट गई हैं. इसके साथ ही डॉलर के मुकालबे रुपया मजबूत हुआ है. जिसकी वजह से भारतीय रसोई पर बोझ भी थोड़ा कम हो गया है.