.

INX मामला: SC ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस पर नहीं लगाया स्टे, 18 सितंबर को अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट आईएनएक्स डील मामले में कार्ति चिंदबरम की लुकआउट नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर अब 18 सिंतबर को सुनवाई करेगा। अगली सुनवाई तक लुकआउट नोटिस जारी रहेगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Sep 2017, 12:45:12 PM (IST)

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट आईएनएक्स डील मामले में कार्ति चिंदबरम की लुकआउट नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर अब 18 सिंतबर को सुनवाई करेगा। अगली सुनवाई तक लुकआउट नोटिस जारी रहेगा। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे नहीं लगाया है। 

इससे पहले भी 1 सितंबर को हुई इस मामले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने लुकआउट नोटिस पर स्टे नहीं लगाया था और कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम की विदेश जाने की अनुमति संबंधी याचिका खारिज कर दी थी। 

INX मामला: सुप्रीम कोर्ट से कार्ति चिदंबरम को राहत नहीं, लुकआउट नोटिस रहेगा जारी, नहीं जा सकेंगे विदेश

कोर्ट ने साफ किया था कि वो भारत छोड़ बाहर नहीं जा सकते है। बता दें कि पूर्व वित मंत्री पी चिंदबरम के बेटे कार्ति चिंदबरम पर पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी के मीडिया समूह आइएनएक्स को नियमों को ताक पर रखकर विदेशी फंड मुहैया कराने का आरोप है।

कार्ति चिदंबरम से भ्रष्टाचार मामले में दूसरी बार सीबीआई ने की पूछताछ

यह भी पढ़ें: ट्रोल का शिकार हुई 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे, लोगों ने कहा 'मोटी'

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें