.

GST काउंसिल ने कारोबारियों को दी राहत, कंपोजीशन स्‍कीम का दायरा बढ़ाया

जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने कारोबारियों को बड़ी राहत दी है.

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Jan 2019, 01:16:10 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने कारोबारियों को बड़ी राहत दी है. जीएसटी काउंसिल (GST Council) की आज हुई 32वीं बैठक में कंपोजिशन स्कीम का दायरा बढ़ा दिया गया है.

कंपोजीशन स्‍कीम का दायरा बढ़ाया

सूत्रों के मुताबिक बैठक में कंपोजिशन स्कीम की सीमा को 1.5 करोड़ रुपए कर दिया गया है. अभी तक ये सीमा 1 करोड़ रुपए थी. ये नई सीमा 1 अप्रैल 2019 से लागू होगी. इसके अलावा जीएसटी काउंसिल ने SME को वार्षिक रिटर्न फाइल करने की छूट दे दी है. हालांकि इन छोटे कारोबारियों को हर तिमाही टैक्स भरना होगा. पहले इनको हर तिमाही में रिटर्न भी भरना होता था.

जीएसटी काउंसिल (GST Council) ही करती है फैसले

जीएसटी काउंसिल (GST Council) की इस बैठक में सभी राज्‍यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. आज जीएसटी काउंसिल (GST Council) की इस बैठक की अध्‍यक्षता वित्तमंत्री अरुण जेटली ने की. जीएसटी के तहत जीएसटी काउंसिल (GST Council) सबसे बड़ी अथॉर्टी है, जो टैक्‍स सहित अन्‍य फैसले करती है.