.

अब 31 मार्च तक लिंक कर सकते हैं आधार से पैन कार्ड, सरकार ने किया ऐलान

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की तारीख सरकार ने बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है। यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने दी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Dec 2017, 04:22:22 PM (IST)

नई दिल्ली:

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की तारीख सरकार ने बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है। यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने दी है।

वित्त मंत्रालय ने कहा, 'यह नोटिस किया गया है कि कुछ आयकरदाताओं ने अभी तक पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है। इसीलिए मंत्रालय ने फैसला किया है कि लिंकिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए 31 मार्च 2018 तक बढ़ाई जाती है।'

इससे पहले 7 दिसंबर को अटॉनी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सरकार बैंकिंग समेत 139 सर्विस को आधार से जोड़ने की डेडलाइन को 31 दिसंबर से 31 मार्च करने जा रही है, लेकिन यह उनके लिए होगा जिनके आधार कार्ड नहीं बने है।

इसके बाद आज (शुक्रवार को) वित्त मंत्रालय ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की तारीख आगे बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: बॉम्बे HC ने जाहिर की नाराजगी, कहा- किस देश में कलाकारों को ऐसे दी जाती है धमकियां?

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें