.

नोटबंदी का असर, आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में 25 फीसदी का इजाफा

पिछले वित्त वर्ष 2016-17 में 2,26,97,843 लोगों ने आयकर रिटर्न भरा था। पिछले वर्ष आयकर रिटर्न भरने वालों संख्या में केवल 9.9 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Aug 2017, 07:48:22 PM (IST)

नई दिल्ली:

पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी का असर काला धन पर कितना हुआ, यह भले ही अभी सवाल बना हुआ हो लेकिन देश आयकर विभाग के लिए यह जरूर कामयाब रहा।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक नोटबंदी के परिणामस्‍वरूप आयकर रिटर्न फाइल करने वालों की संख्‍या में जबरदस्‍त इजाफा हुआ है। 5 अगस्‍त 2017 तक 2,82,92,955 लोगों ने अपना आयकर रिटर्न फाइल किया। पिछले साल के मुकाबले यह 24.7 फीसदी ज्यादा है। यह आंकड़े सोमवार को सीबीडीटी ने जारी किए।

पिछले वित्त वर्ष 2016-17 में 2,26,97,843 लोगों ने आयकर रिटर्न भरा था। पिछले वर्ष आयकर रिटर्न भरने वालों संख्या में केवल 9.9 फीसदी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें: कहीं आपका भी पैन नंबर तो नहीं हो गया लॉक, ऐसे करें चेक

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, लोगों द्वारा आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों में 25.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 5 अगस्त तक यह संख्या 2,79,39,083 रही। सीबीडीटी के मुताबिक इससे स्‍पष्‍ट पता चलता है कि नोटबंदी के बाद बड़ी संख्‍या में नए करदाता टैक्‍स के दायरे में आए हैं।

यह भी पढ़ें: हरियाणा छेड़छाड़ मामले में फंसे बेटे से बढ़ी सुभाष बराला की भी मुश्किल, सुब्रमण्यम स्वामी जाएंगे कोर्ट